गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे कैप्टन दीपक ( Deepak Singh)का पार्थिव शरीर देहरादून( Deharadoon ) एयरपोर्ट पहुंचा। यहां फर उनके अंतम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। सीएम धामी ( CM Dhami )औऱ राज्यपाल भी यहा पहुंचे औऱ शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया..इस दौरान भारत माता की जय और दीपक सिंह अमर रहे के नारे गूंजते रहे। यहां से बलिदानी का पार्थिव शरीर उनके आवास ले जाया गया।
#dodaencounter #martyrs #jammuandkashmir
~PR.338~ED.108~HT.336~GR.124~